रविवार, 26 मई 2013

YAADEN (90) यादें(९०)

1974 में राष्ट्रीय रंगमंच पर अप्रत्याशित घटना-क्रम हुआ; रायबरेली से इंदिरागांधी के विरुद्ध 1971 के लोकसभा चुनाव में पराजित प्रत्याशी राजनारायण की याचिका पर इलाहबाद उच्च न्यायालय के न्यायधीश जगमोहन लाल सिन्हा ने सरकारी मशीनरी के दुरूपयोग तथा चुनाव में भ्रष्टाचार के आरोप साबित होने पर  इंदिरा गाँधी के निर्वाचन को अवैध करार दिया; तथा अगले 6 साल तक चुनाव के अयोग्य घोषित कर दिया !
 एकदम से राष्ट्रीय  राजनीति में भूचाल आ गया था;  इंदिरा गाँधी के प्रधान-मंत्री पद से इस्तीफे की जबरदस्त मांग उठी; congress अध्यक्ष देवराज उर्स ने  प्रधान-मंत्री के इस्तीफ़ा देने की बजाय संसद में निर्वाचन सम्बन्धी संशोधन विधेयक पारित करवाने का इरादा किया; 
इसके विरोध में जबरदस्त लहर चली, जिससे जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में, बिहार व उत्तर प्रदेश का छात्र आंदोलन चला, छात्रों ने शिक्षण संस्थानों का बहिष्कार किया; 1974 का शिक्षा-सत्र जुलाई की बजाय अगस्त में शुरू हुआ;  पर अनिश्चय की स्थिति बरकरार रही; 
यह 1975 के आपात-काल का बीजारोपण था;


जयहिंद جیہینڈ ਜੈਹਿੰਦ
Ashok 9414094991, Tehsildar ; Sri Vijay Nagar 335704
http://www.apnykhunja.blogspot.com/ http://www.apnybaat.blogspot.com/;
http://www.apnyvaani.blogspot.com/; www.apnykatha.blogspot.com;
My Location at Globe 73.5178 E; 29.2406 N

रविवार, 19 मई 2013

YAADEN (89) यादें(८९)

 कोई महीना भर जम्मू में रिश्तेदारों से मिल-मिलाकर, मैं 1974 की गर्मियों में अपने घर नानुवाला आ गया; इंटरमीडिएट के RESULT के बाद वापस भानियावाला  चला गया;
उस वक़्त एक अजीब बात ये हुई, कि हम लोग जो TOPPER थे, वे BSc में दाखिले के लिए भागे; और जो पीछे BSc में दाखिले की ना-उम्मीदगी वाले थे, वे रुड़की जाकर ROURKEE ENGINEERING COLLEGE  में दाखिल हो गये ! आज के परिप्रेक्ष्य में यह बिल्कुल उल्टी बात लगती है;


वक़्त वक़्त की बात है,  وقت-وقت کی بات ہے  
समय बड़ा बलवान !     وقت بدا بلوان ہے 
رفی صاحب کی زبان میں- रफ़ी साहब की जुबान में-
कौन जाने किस घडी वक़्त का बदले मिज़ाज  !! کون جانے کس گھڈی وقت کا بدلے مزاج



जयहिंद جیہینڈ ਜੈਹਿੰਦसे 
Ashok 9414094991, Tehsildar ; Sri Vijay Nagar 335704
http://www.apnykhunja.blogspot.com/ http://www.apnybaat.blogspot.com/;
http://www.apnyvaani.blogspot.com/; www.apnykatha.blogspot.com;
My Location at Globe 73.5178 E; 29.2406 N

रविवार, 12 मई 2013

YAADEN (88) यादें(८८)

तस्वीर
अप्रैल 1974 के तीसरे सप्ताह में अमृतसर passenger (लाहौरी गाड़ी) से मैं डोईवाला से लक्सर तक आया, और वहां से Sealdah express पकड़कर सुबह जम्मू तवी स्टेशन उतरा, वहां से सतवारी होकर डिग्याना , ठीक वह जगह जहाँ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 1A के पत्थर पर लिखा था, पठानकोट 101, जालंधर 217,   जम्मू 9, श्रीनगर 303 KM; 
दादा दुर्गादास जी दादी प्रेम, चाचा मंगतराम जी, और मेरी बुआ सत्यादेवी, सब मेरे आने से खुश थे, उस दरम्यान मैं दादी जी के साथ वैष्णो-देवी के दर्शन करने गया, जो मेरी पहली यात्रा थी; और जम्मू दूसरी बार आया था; 

जयहिंद جیہینڈ ਜੈਹਿੰਦसे 
Ashok 9414094991, Tehsildar ; Sri Vijay Nagar 335704
http://www.apnykhunja.blogspot.com/ http://www.apnybaat.blogspot.com/;
http://www.apnyvaani.blogspot.com/; www.apnykatha.blogspot.com;
My Location at Globe 73.5178 E; 29.2406 N

रविवार, 5 मई 2013

YAADEN (87) यादें(८७)

HIGH-SCHOOL, INTERMEDIATE (1970-74) में पढाई के दौरान मैंने काफी फ़िल्में देखीं कई बार तो पहला दिन, पहला SHOW!उस वक़्त FILM TICKETS  BLACK का चलन था; कुछ तो बेहतरीन फ़िल्में थीं- वक़्त, फूल और पत्थर, परिचय, पवित्र-पापी, सौदागर, यादगार, शहीद, हिंदुस्तान की कसम, राम और श्याम, आराधना, हाथी मेरे साथी, खानदान, दो कलियाँ, नया ज़माना, कोरा कागज़, आंधी, अधिकार, दुश्मन, अनुराग, इम्तिहान; कोई FILM ऐसी नहीं थी, जिसमें आंसू न आए हों !

FILM Actors में बलराज साहनी, संजीव कुमार, प्राण, मनोज कुमार, राजकुमार, अशोककुमार,   JUNIOR महमूद, MASTER सत्यजीत,  ACTRESS में मीनाकुमारी, नंदा, नूतन, जया भादुड़ी (बच्चन) और राखी, की अदाकारी मुझे पसंद थी;
वक़्त में बलराज साहनी और राजकुमार, दुश्मन तथा फूल और पत्थर में मीनाकुमारी, परिचय में जीतेंद्र, प्राण और जया भादुड़ी, पवित्र पापी में अजय(परीक्षित) साहनी, सौदागर में नूतन, शहीद में प्रेम चोपड़ा, यादगार में नूतन, मनोज कुमार, और JUNIOR महमूद, हिन्दुद्स्तान की कसम और हँसते ज़ख्म में प्रिया राजवंश, राम और श्याम में दिलीप साहब, कोरा कागज़ में विजय आनंद और जया भादुड़ी, आंधी में संजीवकुमार और सुचित्रा सेन, अधिकार में नंदा, इम्तिहान में विनोद खन्ना, नया ज़माना, और दोस्त में धर्मेन्द्र   वाक़ई लाजवाब हैं;

जयहिंद جیہینڈ ਜੈਹਿੰਦसे 
Ashok 9414094991, Tehsildar ; Sri Vijay Nagar 335704
http://www.apnykhunja.blogspot.com/ http://www.apnybaat.blogspot.com/;
http://www.apnyvaani.blogspot.com/; www.apnykatha.blogspot.com;
My Location at Globe 73.5178 E; 29.2406 N